8.6K फ़ॉलोअर्स सामने से बुलडोजर आता देख यूपी के दुकानदारों में मच गई खलबली, प्रशासन से मांगने लगे टाइम
संवाद सहयोगी, चंदौसी। नगर में एक बार फिर से प्रशासन व नगर पालिका का संयुक्त रूप से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला। शनिवार को ईओ व नायब तहसीलदार ने पावर हाउस 35 बी रेलवे फाटक के पास नाले की भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से हटवाया गया। इस दौरान अतिक्रमण कारियों में हलचल मच गई और अपनी दुकानों से सामान आदि निकालने में जुट गए।