• Sun, May 2025

ऐसे नहीं मानेगा पाकिस्तान, इजरायल की तरह ऑपरेशन करे भारत', अमेरिकी डिफेंस एक्सपर्ट ने ये नीति अपनाने की दी सलाह

ऐसे नहीं मानेगा पाकिस्तान, इजरायल की तरह ऑपरेशन करे भारत', अमेरिकी डिफेंस एक्सपर्ट ने ये नीति अपनाने की दी सलाह

क्या था इजरायल का ऑपरेशन रैथ ऑफ गॉड? ऑपरेशन रैथ ऑफ गॉड (Operation Wrath of God) इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद द्वारा चलाया गया एक गुप्त अभियान था. साल 1972 के म्यूनिख ओलंपिक नरसंहार में शामिल फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन ब्लैक सेप्टेंबर के सदस्यों को चुन-चुनकर मारना इस ऑपरेशन का उद्देश्य था. इस ऑपरेशन को ऑपरेशन बायोनेट के नाम से भी जाना जाता है