भारत के बुलेट ट्रेन के लिए चीन का तोहफा, ड्रैगन भेज रहा 'समंदर का सिकंदर', जो बन रहा था रोड़ा, अब वही बढ़ाएगा रफ्तार
Bullet Train: भारत में बुलेट ट्रेन की रफ्तार आपको जल्द देखने मिलेगी. गोली की स्पीड से ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी और घंटों का सफर मिनटों में पूरा होगा. जिस दूरी को तय करने में अभी ट्रेन को अभी 7 से 8 घंटे का वक्त लगता है, उसे बुलेट ट्रेन 2 घंटे में पूरी कर लेगी. उम्मीद की जा रही है कि 2027 से बुलेट ट्रेन लोग भारत में हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का सफर कर सकेंगे.