• Sun, Dec 2025

चर्चित कंपनी दे रही है 1 पर 1 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट नजदीक, डिविडेंड देने के मामले में भी अव्वल

चर्चित कंपनी दे रही है 1 पर 1 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट नजदीक, डिविडेंड देने के मामले में भी अव्वल

Bonus Share: मैगी बेचने वाली कंपनी नेस्ल इंडिया (Nestle India Ltd) ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। इस बोनस इश्यू के लिए नेस्ले इंडिया ने जो रिकॉर्ड डेट तय किया था वो इसी हफ्ते है। बता दें, कंपनी पहली बार बोनस शेयर दे रही है।

किस दिन है रिकॉर्ड डेट?
नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 8 अगस्त 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, इसी हफ्ते है रिकॉर्ड डेट

पिछले महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी कंपनी
बीते महीने 4 जुलाई को कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड दिया था। उससे पहले कंपनी फरवरी के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 14.250 रुपये का डिविडेंड दिया था।
2024 में नेस्ले इंडिया के शेयरों का बंटवारा हुआ था। तब कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गया था।

यह भी पढ़ें- 10 कंपनियों के IPO इस हफ्ते हो रहे हैं ओपन, दांव लगाने का सुनहरा मौका

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
शुक्रवार को नेस्ले इंडिया के शेयरों में तेजी दिखी थी। तब कंपनी के शेयरों का भाव 1 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद 2275.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 2025 में कंपनी के शेयरों का भाव 4.90 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, कंपनी के शेयरों का भाव एक साल में इसके बाद भी 8.38 प्रतिशत गिरा है। वहीं, 2 साल में यह स्टॉक 0.64 प्रतिशत लुढ़का है।

5 साल में नेस्ले इंडिया के शेयरों की कीमतों में 37 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 114.32 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)