Creta को टक्कर देने आ रही है Renault-Nissan की SUV तिकड़ी, 7-Seater से बढ़ेगी टक्कर, जानें कब तक होगी लॉन्च
Renault और Nissan ने भारतीय बाजार में अपनी 4 एसयूवी लॉन्च करने की योजना की घोषणा की है, जिनमें दो पांच-सीटर एसयूवी और उनके तीन-रो वाले वेरिएंट शामिल हैं. तीसरी जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर और निसान डस्टर का वेरिएंट 2026 की पहली छमाही में शोरूम में आने की उम्मीद है. दोनों एसयूवी को उनके आईसीई-बेस्ड मॉडल के लॉन्च के लगभग 6 से 12 महीने बाद हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे.