• Fri, May 2025

खत्म होने वाली है दुनिया के करोड़ों कंप्यूटर की 'उम्र', नहीं मिलेगा सपोर्ट

खत्म होने वाली है दुनिया के करोड़ों कंप्यूटर की 'उम्र', नहीं मिलेगा सपोर्ट

खत्म होने वाला है सपोर्ट, साइबर एक्सपर्ट्स की मानें तो Windows 10 यूजर्स को....

करोड़ों कंप्यूटर करते हैं काम - 

दुनिया के करोड़ों कंप्यूटर आज भी Windows 10 पर काम कर रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट आने वाले दिनों में इन कंप्यूटर्स के सपोर्ट खत्म कर देगा. 

 

खत्म होने वाला है सपोर्ट - 

अक्टूबर में Windows 10 का सपोर्ट खत्म हो रहा है. ऐसे में यूजर्स के पास दो विकल्प बचते हैं. उन्हें Windows 11 पर अपग्रेड करना होगा. 

 

6 महीने का है वक्त - 

इसके अलावा आप 6 महीने का एक्स्ट्रा सपोर्ट खरीद सकते हैं. हालांकि, 14 अक्टूबर 2025 के बाद दुनिया के करोड़ों कंप्यूटर्स को सिक्योरिटी सपोर्ट नहीं मिलेगा.

 

क्या काम नहीं करेगा कंप्यूटर? -

अब सवाल आता है कि सपोर्ट खत्म होने का मतलब क्या है. अगर आप अनसपोर्टेड ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करते हैं तो आप बहुत से काम कर पाएंगे.

 

रिस्क में रहेगा आपका सिस्टम  -

हालांकि, ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना आपको रिस्क में डाल सकता है. आपका पर्सनल डेटा हैकर्स के हाथ लग सकता है. 

 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स? -

साइबर एक्सपर्ट्स की मानें तो Windows 10 यूजर्स को Windows 11 पर अपग्रेड करना चाहिए या फिर उन्हें दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहिए. 

 

बहुत से सिस्टम नहीं होंगे अपडेट - 

Windows 11 पर अपग्रेड करने के लिए कंप्यूटर का हार्डवेयर भी जरूरी है. दुनिया में बहुत से ऐसे कंप्यूटर हैं, जिन्हें Windows 11 पर अपग्रेड नहीं किया जा सकता है.

 

करोड़ों कंप्यूटर करते हैं काम  - 

यूजर्स Chromes OS Flex या Linux पर कंप्यूटर को अपग्रेड कर सकते हैं. Forbes की मानें, तो दुनिया में 80 करोड़ कंप्यूटर Windows 10 पर काम करते हैं..

 

अक्टूबर तक का है वक्त  -

Windows 11 यूजर्स की संख्या 43.5 करोड़ है. अगर आप भी Windows 10 यूजर हैं, तो आपको अक्टूबर से पहले Windows 11 पर अपग्रेड करना होगा.