ललितपुर में पति और बच्चों की हेराफेरी, दो बहनों ने बदल लिए हसबैंड, पिता ने घर से निकाला
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से पतियों के बदलने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां दो बहनों ने आपस में अपने पति बदल लिए. इसके बाद जब दोनों बहनें अपने मायके पहुंची तो पिता ने रिश्ते खत्म करते हुए उन्हें घर से निकाल दिया. इस घटना की पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है. करीब छह महीने से दोनों बहनों ने अपने पति एक्सचेंज कर रखे थे, जो कि पिता को नागवार गुजरा उन्होंने दोनों को अपने घर से भाग दिया.