नौसेना को मिलेगा नया घातक हथियार, दुश्मन देशों की पनडुब्बियों को खाक में मिलाएगा, नया पोत भी तैनात
भारतीय नौसेना को नई ताकत मिली है, उसने एक नए जेट्टी को बेड़े में शामिल किया है. वहीं अगले 10 दिनों में भारत को पनडुब्बियों का काल कहे जाने वाला युद्धपोत भी मिलने वाला है. इसे आईएनएस अर्नाला नाम दिया गया है.