• Sun, Dec 2025

मुंबई में बेटे ने करवाई अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

मुंबई में बेटे ने करवाई अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जहां कांच के कारोबार से जुड़े प्रसिद्ध बिजनेसमैन 65 वर्षीय अयूब सैय्यद की उनके ही छोटे बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या करा दी. पुलिस ने इस मामले में बेटे हनीफ सैय्यद समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस के अनुसार, मृतक का छोटा बेटा हनीफ अपने पिता से नाराज था. पिता ने उसे दुकान पर आने से रोक रखा था और बिजनेस पर कब्जे की अनुमति नहीं दी थी, इसके अलावा हनीफ को गुस्सा था कि उसके पिता करोड़ों रुपए अपनी प्रेमिकाओं पर खर्च करते थे, जबकि उसे आर्थिक मदद नहीं मिल
इसी नाराजगी के चलते हनीफ ने शानू चौधरी नाम के परिचित से संपर्क किया और हत्या की साजिश रची. शानू चौधरी ने गोवंडी के दो युवकों को 6.5 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या की जिम्मेदारी सौंपी. जांच में सामने आया कि हत्या की तारीख और समय खुद बेटे हनीफ ने ही तय किया था.

चाकू से किए 30 वार
यह घटना मंगलवार की दोपहर को प्लॉट नंबर 43 सीडी पर स्थित कंपनी कार्यालय में हुई. उस समय अयूब सैय्यद अपने केबिन में बैठे थे और इंटरनेट पर वीडियो देख रहे थे. तभी हमलावर मोहम्मद खैरुल इस्लाम और उसका साथी अंदर घुसे और अयूब पर ताबड़तोड़ चाकू से लगभग 30 वार कर दिए. आरोपी मौके से निकलते ही शानू चौधरी को संदेश भेजते हैं कि काम हो गया. इसके बाद शानू ने मोबाइल ऐप से ही आरोपियों के लिए ऑटो बुक किया और किराए का भुगतान गूगल पे (GPay) से किया.

चारकोप पुलिस टीम और डीसीपी संदीप जाधव (परिमंडल 11) तुरंत मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डिटेल की जांच के बाद पुलिस ने पहले शानू चौधरी को हिरासत में लिया. पूछताछ में शानू ने हत्या की साजिश का खुलासा किया और बेटे हनीफ का नाम सामने आया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक और आरोपी की तलाश जारी है.

पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह
पुलिस की जांच में पता चला कि हनीफ के नाम पर पिता ने अलग से एक कांच का कारखाना शुरू किया था, लेकिन वह घाटे में चला गया. इसके बाद हनीफ बार-बार पिता के बिजनेस में हिस्सेदारी चाहता था. अयूब सैय्यद की संपत्ति का अनुमान 210 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है.

डीसीपी संदीप जाधव ने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मोबाइल डिटेल, भुगतान रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज से हत्या की पूरी साजिश सामने आई है. फरार आरोपी की तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है और आगे की जांच जारी है.