यह बात पूरे गांव में फैल गई. जमीन में शिवलिंग निकलने की खबर पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है और लोग जलाभिषेक कर रहे हैं. मामला बदायूं के छोटे से गांव मिर्जापुर मोहसनपुर का है. यहां रहने वाले उमेश के खेत में जमीन से शिवलिंग निकलने का दावा किया जा रहा है.
उमेश के 14 वर्षीय पुत्र अखिलेश के मुताबिक उसे पहले शुक्रवार को सपना आया कि आपके खेत में शिवलिंग है. मगर तब उसने इस बात पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन सोमवार को दोबारा वैसा ही सपना आया. भगवान शिव ने उसे सपने में कहा कि तुम्हारे खेत में शिवलिंग हैं.
लोग मांग रहे मन्नतें
इस बार उसने सोचा कि क्यों न खुदाई की जाए. अखिलेश ने अपने दो दोस्तों को बुलाया. तीनों ने फिर खेत में खुदाई शुरू की. वो भी घर वालों को बताए बिना. तब अचानक उन्हें खेत से दो शिवलिंग मिले. जैसे ही ये खबर गांव में फैली, लोगों की भीड़ वहां आ पहुंची.
लोगों इसे ईश्वर का चमत्कार मानकर पूजा अर्चना शुरू कर दी. वहीं, गांव के कुछ शिवभक्तों ने कांवड़ लाकर जलाभिषेक भी किया है. शिवलिंग निकलने की सूचना पर गांव व आसपास के तमाम शिवभक्तों की भीड़ पहुंच पूजा अर्चना कर रही है और लोग मन्नतें मांग रहे हैं.