• Sun, Dec 2025

नवरात्रि व्रत के कारण देरी से स्कूल पहुंचीं छात्राएं, टीचर ने पहले मुर्गा बनाया; फिर पीटा… हिंदू देवी-देवताओं पर की टिप्पणी

नवरात्रि व्रत के कारण देरी से स्कूल पहुंचीं छात्राएं, टीचर ने पहले मुर्गा बनाया; फिर पीटा… हिंदू देवी-देवताओं पर की टिप्पणी

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सासनी कस्बा स्थित कंपोजिट स्कूल समामई से बड़ा मामला सामने आया है, यहां नवरात्रों के दौरान माता की पूजा करके स्कूल पहुंची छात्राओं को एक टीचर ने मुर्गा बना दिया. यही नहीं, टीचर पर अभद्रता करने का भी आरोप है. जानकारी के अनुसार, छात्राएं नवरात्रि का व्रत रखकर पूजा करने के बाद स्कूली पहुंची थीं

यह पूरा मामला हाथरस के सासनी तहसील के समामई गांव में स्थित सरकारी स्कूल का है, जहां टीचर पुष्पेंद्र कुमार सिंह पर नवदुर्गा के व्रत और पूजा पाठ के कारण स्कूल देर से पहुंची छात्राओं को बर्बरतापूर्वक सजा देने का आरोप लगा है. इस दौरान छात्राओं को न केवल ‘मुर्गा’ बनने की सजा दी गई, बल्कि उन्हें डंडे से पीटने की भी बात कही गई है. पीड़ित छात्राओं ने जब देरी से आने का कारण नवदुर्गा व्रत और पूजा पाठ बताया.
हिंदू देवी-देवताओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
आरोप है कि छात्राओं के स्कूल देरी से आने का कारण सुनते ही टीचर पुष्पेंद्र कुमार सिंह भड़क गए और वह हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही हिन्दूवादी संगठन बजरंग दल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने आरोपी टीचर के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

घटना को लेकर अभिभावकों में गुस्सा
इस मामले में प्रधानाचार्य और संबंधित शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक पर क्या कार्रवाई की जाती है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. फिलहाल मामला गरमाया हुआ है और अभिभावकों में भी रोष व्याप्त है. पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी पूरे प्रकरण की जानकारी जुटा रहे हैं. उम्मीद है कि पूरी जानकारी जुटाने और जांच के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से छात्राएं कभी डरी हुई हैं.