रेलवे की इस खास ट्रेन का नाम है सचखंड एक्सप्रेस, जो महाराष्ट्र के नांदेड से पंजाब के अमृतसर तक चलती है। यह ट्रेन श्री हजूर साहिब नांदेड़ और गोल्डन टेंम्पल को जोड़ती है। ट्रेन इस सफर को पूरा करने के लिए करीब 33 घंटे का समय लेती है। बता दें कि यह ट्रेन यात्रियों को पिछले 29 साल से मुफ्त में लंगर कराती है। खाने का पूरा खर्च गुरूद्वारों में आने वाले दान से उठाया जाता है। खाना शाकाहारी होता है। जिसमें कढ़ी-चावल, दाल, खिचड़ी,छोले जैसे व्यंजन परोसे जाते हैं।
बता दें कि यह ट्रेन 2 हजार किलोमिटर की दूरी तय करती है। 39 स्टेशनों पर इसका ठहराव होता है। यात्रा के दौरान 6 पड़ाव पर लंगर लगता है।यह पड़ाव भोपाल, जालना, औरंगाबाद, नई दिल्ली और मराठवाड़ा है।इस ट्रेन में सफर करने पर श्रद्धा और सेवा का अनोखा मेल देखने को मिलता है।