जल्द भारतीय जवानों के हाथों में होगी AK203 राइफल, जानिए खासियतें और कैसे रखा जाता है नाम
AK203: अब हम आपको उस राइफल की शक्ति बताने जा रहे हैं, जो जल्द ही भारतीय सेना के शूरवीरों के हाथों में होगी. ये कौन सी राइफल है और सेना को इसकी डिलीवरी क्यों महत्वपूर्ण मानी जा रही है, ये आपको आज ध्यान से देखना और समझना चाहिए. अगले 2 से 3 हफ्तों के दौरान भारतीय सेना को 7 हजार AK-203 राइफल दी जाएंगी. भारत में AK-203 बनाने वाली कंपनी INDO-RUSSIAN RIFLES PRIVATE LIMITED का ये भी दावा है