दिवाली-छठ पर बिहार और पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनें फुल, टिकट काउंटर पर लगी कतार, Special Trains का इंतजार
गाजियाबाद: फेस्टिव सीजन शुरू होते ही ट्रेन टिकट की मारामारी शुरू हो गई है। दिवाली और छठ पर पूर्वांचल और बिहार जाने वाले लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। हालत ऐसी कि सभी प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग भी फुल है। स्पेशल ट्रेन में 100 तो किसी में 150 से अधिक की वेटिंग चल रही है। लोग सुबह ही लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं और जब विंडो पर पहुंचते हैं तो पता चलता है कि सीटें फुल हैं।