GST कटौती होते ही घटे दाम तो बम-बम हो गया गाड़ियों का बाजार, सेल में जबरदस्त छलांग
GST Impact: सरकार के जीएसटी रिफॉर्म कर कई जरूरी बदलाव किए. सरकार की ओर से जीएसटी दरों में कटौती होने के बाद से कीमतों में बदलाव दिखने लगा है. जीएसटी कटौती के बाद बाइक, कारों की कीमत कम होने से सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. देश के कॉर्मिशियल और पैसेंजर्स वहीक्ल्स सेगमेंट में वित्त वर्ष 26 के लिए आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है.