रिंकू सिंह ने मचाई मैदान पर तबाही
रिंकू सिंह की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ. स्वास्तिक चिकारा ने टीम को एक विस्फोटक शुरुआत दिलाई. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इसके बाद ऋतुराज शर्मा और रिंकू सिंह ने मैदान पर चौकों- छक्कों की बारिश कर दी. रिंकू सिंह ने 27 गेंदों पर 211.11 की स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए.
दूसरी ओर, ऋतुराज शर्मा ने 37 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली. ऋतुराज शर्मा ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के जड़े. इसके बाद आखिरी के ओवर में ऋतिक वत्स ने एक तूफानी पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. ऋतिक वत्स ने सिर्फ 8 गेंदों पर 437.50 की स्ट्राइक रेट से 35 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए, जिसके चलते रिंकू की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाने में कामयाब रही. इस पारी में मेरठ मेवेरिक्स की टीम ने कुल 17 छक्के जड़े.
140 रन पर ढेर हुई लखनऊ फाल्कन्स की टीम
234 रन के जवाब में लखनऊ फाल्कन्स की टीम 18.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी और 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. लखनऊ फाल्कन्स की ओर से समीर चौधरी ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. दूसरी ओर मेरठ मेवेरिक्स के लिए इस पारी में यश गर्ग और जीशान अंसारी ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं, विजय कुमार और कार्तिक त्यागी ने 2-2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसके चलते उनकी टीम 93 रन से जीत दर्ज करने में कायमाब रही.