उत्तर प्रदेश के सभी सांसद सुबह 8 बजे पीयूष गोयल के आवास पर इकट्ठे होंगे. वहीं दक्षिण भारत के सांसद सुबह 8 बजे प्रह्लाद जोशी के निवास पर जुटेंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सांसदों की जिम्मेदारी शिवराज सिंह चौहान को दी गई है, वे सुबह 8 बजे एकत्रित होंगे.
इन राज्यों के NDA सांसद मनोहर लाल खट्टर के आवास पर होंगे इकट्ठा
वहीं, उत्तर भारत- जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के सांसद सुबह 8 बजे मनोहर लाल खट्टर के निवास पर एकत्रित होंगे. राजस्थान में सत्ताधारी दल के सभी सांसद सुबह 8 बजे अर्जुन मेघवाल के निवास पर जुटेंगे जबकि गुजरात के सांसद सुबह 8 बजे मनसुख मांडविया के निवास पर इकट्ठा होंगे
बिहार और झारखंड के सांसद सुबह 8 बजे नित्यानंद राय के निवास पर एकत्र होंगे. महाराष्ट्र के सांसद सुबह 8 बजे भूपेंद्र यादव के निवास पर जुटेंगे. बंगाल और ओडिशा के सांसद सुबह 8 बजे धर्मेंद्र प्रधान के निवास पर पहुंचेंगे. इसी तरह से पूर्वोत्तर भारत के सांसद सुबह 8 बजे किरण रिजिजू के निवास पर पहुंचेंगे. एनडीए की रणनीति है कि एक एक वोटर को सहेजा जाए, कोई कमी या कोई गलती ना हो.
सभी सांसद दिल्ली में डटे
एनडीए की पूरी कोशिश है कि सांसदों को वोटिंग तक एकजुट रखा जाए और हर एक वोट पर नजर रखी जाए. यही वजह है कि अलग-अलग राज्य के सांसदों के लिए अलग-अलग मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये सभी सांसद जहां-जहां इकट्ठा होंगे वहां से मंत्री के साथ ही संसद भवन पहुंचेंगे और वोट डालेंगे. जब तक वोटिंग खत्म नहीं हो जाती है तब तक सांसद अपने-अपने ग्रुप में ही रहेंगे.
कौन-कौन मैदान में?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दो उम्मीदवार मैदान में है. एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन तो इंडिया गठबंधन की ओर से पूर्व न्यायाधीश (सुप्रीम कोर्ट) बी. सुदर्शन रेड्डी हैं. रेड्डी ने इस चुनाव को राजनीतिक से ऊपर उठकर देखने और सांसदों से वोट करने की अपील की है.