1. DIKSHA App
2. SWAYAM App
"Study Webs of Active-learning for Young Aspiring Minds" यानी SWAYAM एप भारत सरकार का वो गिफ्ट है जो पढ़ाई को वाकई नई उड़ान देता है। यहां IIT, IIM जैसे टॉप इंस्टीट्यूट्स के एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार कोर्स फ्री में मिलते हैं। स्कूल से लेकर बिजनेस मैनेजमेंट और इंटीरियर डिजाइन जैसे स्पेशलाइज्ड कोर्सेज तक सब कुछ एक क्लिक दूर है। और हां, कोर्स पूरा करने पर सरकारी सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
3. 112 India App
अब आपको किसी इमरजेंसी में घबराने की जरूरत नहीं। 112 India एप बस एक टच में पुलिस, फायर ब्रिगेड या मेडिकल इमरजेंसी सर्विस को अलर्ट कर सकता है। आपकी लोकेशन ऑटोमेटिकली ट्रैक होती है और मदद तेजी से पहुंचती है। दिन हो या रात, यह एप चौबीसों घंटे आपका साथ देगा। इसे बिना देर किए इंस्टॉल करना चाहिए।
4. mParivahan App
अगर आपके पास गाड़ी है और mParivahan इंस्टॉल नहीं है, तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं। गाड़ी से जुड़ी RC, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और PUC सर्टिफिकेट जैसी सारी जानकारियां इस एक एप में मिलती हैं। चालान कट गया? कोई बात नहीं, mParivahan से चुटकियों में भर दीजिए। यहां तक कि लोन खत्म होने के बाद गाड़ी के नए RC की अप्लाई प्रक्रिया भी यहीं से हो जाती है।
5. RBI Retail Direct App
पैसे की बात चले और RBI का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है! RBI Retail Direct एप से आप सीधे सरकारी सिक्योरिटीज जैसे ट्रेजरी बिल, सोवरेन गोल्ड बॉन्ड और फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। स्टॉक मार्केट की हलचलों की रियल टाइम अपडेट्स भी यहीं मिलती हैं।