UPMSP UP Board Class 10th High School and Class 12th Intermediate Exam 2025
Result Today at 12:30 PM
UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 के जल्द जारी होने वाला है. रिजल्ट UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से भी अपने परिणाम देख सकेंगे.
इस बार रिजल्ट न सिर्फ डिजिटल हस्ताक्षरित और पूरी तरह वेरिफाइड होंगे. बल्कि इनमें क्यूआर कोड भी होगा, जिससे उनकी प्रमाणिकता तुरंत जांची जा सकेगी. ऑफलाइन अंकपत्र भी पहले की तरह स्कूलों के माध्यम से दिए जाएंगे. इस डिजिटल पहल से 54 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को पारदर्शिता, सुरक्षा और सुविधा मिलेगी जिससे अब छात्रों को अपने भविष्य के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
हाईस्कूल के छात्रों को अपना अनुक्रमांक और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
इंटरमीडिएट के छात्रों को अपना अनुक्रमांक और मां का नाम दर्ज करना होगा.
डिजिलॉकर की वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन कर, ‘Education’ सेक्शन में ‘UPMSP’ या ‘UP Board’ चुनकर अंकपत्र डाउनलोड किया जा सकेगा.
ऑफलाइन अंकपत्र अब A4 साइज के नॉन-टियरबल, पानी और दीमक प्रतिरोधी कागज पर होंगे.
इसमें माइक्रो लेटरिंग और यूवी वाटरमार्क जैसे उन्नत सुरक्षा फीचर्स होंगे, जो फाड़ना या जालसाजी करना असंभव बनाएंगे.
Result Today at 12:30 PM
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज, 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर देगा. करीब 55 लाख छात्रों की धड़कनें सुबह से ही तेज हैं और अब उनके परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और डिजिलॉकर पर कुछ देर में उपलब्ध होंगे. लेकिन आज जहां मोबाइल पर रिजल्ट मिल रहा है, वहीं दो दशक पहले का नजारा कुछ और ही हुआ करता था.