'डॉग अटैक' का कहर जारी, पन्ना में 5-6 कुत्तों ने महिला पर किया खूंखार हमला
Dog terror in Panna: पन्ना में आवारा कुत्तों का आंतक दिनों-दिन बढ़ते जा रहा है. शहर के अलग-अलग कॉलनियों में अवारा कुत्ते बच्चे से लेकर बढ़ों को अपनी शिकार बना रहे हैं. सड़कों पर धूम रहे अवारा कुत्तों के प्रति सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी शहरों में डॉग टेरर ज्यू का त्यूं देखा जा रहा है. ताजा मामला पन्ना से है जहां 5-6 कुत्तों ने बाइक सवार महिला पर हमला कर दिया है.